अक्षय के साथ हुई डील की आखिरी फिल्म बनने पर सस्पेंस,
फॉक्स स्टार स्टूडियो ने इंडियन फिल्म बिजनेस को अलविदा कह दिया है। नवंबर 2018 में कंपनी ने अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ‘केपऑफ गुड फिल्मस’ के साथ तीन फिल्मों की डील की थी। इस डील की पहली फिल्म 2019 मे आईं ‘मिशन मंगल’ थी। वहीं दूसरी फिल्म ‘लक्ष्मी’ को लॉकडाउन में थिएटर बंद होने के कारण ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। अब इस डील की तीसरी फिल्म शायद ना बन पाए।
बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि अक्षय कुमार और फॉक्स ने 2017 में आई फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ की सफलता के बाद तीन फिल्मों की डील साइन की थी। लेकिन तब यह पता नहीं था कि फॉक्स को डिज्नी आधिकारिक रूप से खरीद लेगा। अब लगता है कि डिज्नी भारत में फिल्म प्रोडक्शन को लेकर इंटरेस्टेड नहीं है। डिज्नी फिल्मों से जुड़े कई अधिकारों को अपने पास रखना पसंद करता है। वही इंडियन आर्टिस्ट और प्रोड्यूसर स्टूडियो से यह उम्मीद नहीं करते हैं। बरहाल अक्षय के साथ डील की तीसरी फिल्म को लेकर डिज्नी ने कोई कमेंट नहीं किया है।
अक्षय कुमार 2 साल के लिए पहले से ही है बुक-
ट्रेड एक्सपर्ट का कहना है अक्षय कुमार अगले 2 साल के लिए बुक हैं। उन्होंने ‘सूर्यवंशी’, ‘बेल बॉटम’ ‘पृथ्वीराज’ और ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग पूरी कर ली है। और अब वे ‘बच्चन पांडे’, ‘रक्षाबंधन’, ‘रामसेतु’, ‘मिशन लॉयन’, मुदस्सर अजीज की फिल्म और यशराज फिल्म्स की अगली फिल्म आदि की शूटिंग शुरू करेंगे।
फिल्म ‘गुड न्यूज़’ को हुए पूरे 1 साल-
अक्षय कुमार ने 27 दिसंबर को फिल्म ‘गुड न्यूज़’ की एनिवर्सरी के मौके पर सोशल मीडिया पर सॉन्ग ‘सौदा खरा- खरा’ का बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया था। उन्होंने इसे कैप्शन में लिखा था, “अगर मुझे इस साल को डिस्क्राइब करना होता, तो यह ठीक ऐसा होता…. कुछ उतार-चढ़ाव के साथ घपलेबाजी। लेकिन आखिरकार हम इसे संभालने में कामयाब रहे। आशा है कि आने वाला साल अपने साथ बहुत सारी ‘गुड न्यूज़’ लाएगा।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)