बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर #Mee Too अभियान की गूंज सुनाई दे रही है। एक पूर्व मॉडल, स्वतंत्र आर्टिस्ट और सॉन्ग राइटर ने बॉलीवुड की 9 जानी-मानी हस्तियों पर छेड़छाड़ और रेप का आरोप लगाया है। इन आरोपों में एक्टर प्रोड्यूसर जैकी भगनानी, कंगना रनोट स्टारर ‘थलाइवी’ के प्रोड्यूसर विष्णुवर्धन इंदूरी, फोटोग्राफर काॅल्सटन जूलियन, और क्वान एंटरटेनमेंट के को- फाउंडर अनिर्बान दास ब्लाह शामिल है।
मॉडल द्वारा बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई FIR में बाकि नाम कृष्ण कुमार, निखिल कामत, शील गुप्ता, अजीत ठाकुर और गुरुज्योत सिंह के हैं। छेड़छाड़ की शिकायत के साथ-साथ FIR में यह भी स्पष्ट किया गया है कि फोटोग्राफर कॉल्टसन जूलियन ने 2014 से 2018 के बीच कई बार मॉडल के साथ रेप किया था। एक बातचीत में शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि कंप्लेंट के कुछ दिन बाद ही FIR दर्ज कर ली गई थी, लेकिन अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। हालांकि कृष्ण कुमार और कॉल्टसन ने आरोपों को गलत बताया है। वही कॉल्टसन में मॉडल के खिलाफ मानहानि का केस करने की धमकी भी दी है।
पीड़िता ने 18 मई को अपना बयान दर्ज कराया और मामला बांद्रा के जोन-9 के डीसीपी के अधिकार क्षेत्र में भेज दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि कथित सेक्सुअल हैरेसमेंट की ज्यादातर घटनाएं 2012 से 2019 के बीच बांद्रा में ही हुई है। पीड़िता की बयान के आधार पर 26 मई को इंडियन पैनल कोड के संबंधित सेक्शंस के तहत एफ आई आर दर्ज की गई है।
शिकायतकर्ता का सवाल है कि जब वह आरोपियों के खिलाफ सभी तरह के सबूत जमा कर चुकी है। फिर भी उनकी गिरफ्तारी में देरी क्यों हो रही है? एक रिपोर्ट के मुताबिक जब इस बारे में इंस्पेक्टर सागर निकम से बात की गई तो उन्होंने कहा “फिलहाल हम आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटा रहे हैं और मामले की जांच जारी है।”
रिपोर्ट की माने तो एक महिला अधिकारी शिकायतकर्ता के साथ मुंबई की उस जगह का मुआयना करने जा चुकी है। जहां कथित तौर पर उसे सेक्शुअली एब्यूज किया गया था। जब वह फोटोग्राफर काॅल्टसन के बांद्रा स्थित घर पहुंचे, तो वहां ताला लटका हुआ था। उसकी कार भी वहां नहीं थी। महिला अधिकारी का कहना है कि वह अंडरग्राउंड हो गया है। दूसरी और जैकी भगनानी फिलहाल इंडिया में नहीं है। बताया जा रहा है कि वह सितंबर में मुंबई लौटेगें।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)