पेगासस जासूसी मामले के बाद एक बार फिर राजस्थान में फोन टैपिंग केस का मामला गरमा गया है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह की एफआईआर वाले केस में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को 24 जुलाई को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। लोकेश शर्मा को पहली बार दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पूछताछ का नोटिस दिया है। इससे पहले सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लेकिन उन्होंने उम्र का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए जाने से इनकार कर दिया था।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के परिवाद पर दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 25 मार्च को मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा और पुलिस अफसरों के खिलाफ फोन टैपिंग और ऑडियो वायरल करके छवि खराब करने के मामले में केस दर्ज किया था। लोकेश शर्मा ने इस f.i.r. को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। जिसके बाद उन्हें 6 अगस्त तक किसी भी तरह की गिरफ्तारी या कार्यवाही में छूट मिली हुई है। दिल्ली हाईकोर्ट में अब मामले की अगली सुनवाई 6 अगस्त को होनी है।
पिछले साल पायलट खेमे की बगावत के दौरान हुआ था फोन टैपिंग का मामला-
पिछले साल सचिन पायलट खेमे की बगावत के बाद गहलोत खेमे ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए थे। पिछले साल जुलाई में गहलोत खेमे ने कुछ ऑडियो टेप वायरल चाहिए थे। जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा से गहलोत सरकार को गिराने के लिए सौदेबाजी का आरोप लगाया गया था। पायलट खेमे से सुलह के बाद यह मामला ठंडा पड़ गया था। लेकिन मार्च में यह मामला फिर से गरमा गया है। जब बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ के एक सवाल के लिखित जवाब में सरकार ने माना कि विविध प्रक्रिया अपनाकर सरकार ने कुछ लोगों के फोन टेप किए हैं। इस मुद्दे पर विधानसभा के बजट सत्र में जमकर हंगामा भी हुआ था।
संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने माना था कि मुख्यमंत्री के ओएसडी ने किए थे ऑडियो वायरल-
विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने माना था कि मुख्यमंत्री के ओएसडी ने ऑडियो वायरल किए थे। बीजेपी शुरू से ही इन वायरल ऑडियो के सोर्स से बारे में पूछते हुए सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप लगा रही है। इसके बाद मार्च में गजेंद्र सिंह ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी थी। जिस पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 25 मार्च एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा के 24 जुलाई को दिल्ली क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने की संभावना है कम-
इस मामले में लोकेश शर्मा दिल्ली क्राइम ब्रांच के नोटिस के बाद कानूनी राय ले रहे हैं। लोकेश शर्मा 24 जुलाई को दिल्ली क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने की संभावना कम है। इस पूरे मसले पर विधिक राय ली जा रही है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)