हाल ही में फ्रांस के राष्ट्रपति द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान के पश्चात कई देशों में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए थे | अब भारत में भी इसके खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गए | फ्रांस के राष्ट्रपति के विवादास्पद बयान के खिलाफ मध्यप्रदेश के भोपाल में कांग्रेस विधायक के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया | कोरोना महामारी के इस दौर में लोगों ने गाइडलाइंस की खुलेआम अवहेलना कर प्रदर्शन किया| बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों की संख्या 2000 से अधिक थी | प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन का मामला पुलिस द्वारा दर्ज किया गया | पुलिस द्वारा कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के अलावा 2000 लोगों के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया | अब इस मामले में आगे कार्यवाही की जाएगी | भोपाल के अलावा मुंबई के भिंडी बाजार में भी विरोध में लोगों ने फ्रांस के राष्ट्रपति के पोस्टर सड़क पर चिपका दिए | ऐसे में अब फ्रांस के राष्ट्रपति के विरोध की आग की चिंगारी भारत में भी आ चुकी है | अब देखना यह है कि सरकार और प्रशासन इससे किस तरह निपटता है|
भानु प्रकाश शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)