बांदीकुई । शहर के सिकंदरा रोड़ पर सड़क पर अवैध टैंक और चबूतरे के निर्माण को आज बांदीकुई नगरपालिका ने बुलडोजर के द्वारा हटा दिया। जानकारी के अनुसार शहर के सिकंदरा रोड पर पुलिस थाने के समीप निर्माणधीन कॉन्प्लेक्स के सामने सड़क पर टैंक व चबूतरा बना लिया गया था जिसपर गुरुवार को नगर पालिका बांदीकुई अधिशाषी अधिकारी नरसी लाल मीणा के निर्देश पर पालिका जेईएन लाखन सिंह गुर्जर ने मय पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क पर बनाया गया चबूतरा तोड़ कर टैंक को भर दिया। नगर पालिका द्वारा की गई कार्य की चर्चा शहर में बनी रही। इस दौरान नगर पालिका जमादार सतीश शर्मा, विजेंद्र जीत, प्रीतम सिंह, विजेंद्र कुमार, भजन लाल ने मौके पर कार्यवाही को अंजाम दिया।
बांदीकुई में अवैध अतिक्रमण पर चला नगर पालिका का बुलडोजर
140