बीकानेर जयपुर राजमार्ग पर रविवार देर रात एक एंबुलेंस और ट्रक की टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त हो गए। दोनों वाहन इतनी जोर से भिड़े की एंबुलेंस चकनाचूर हो गई। एंबुलेंस चालक रणधीर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल ने बताया कि दोनों वाहनों के बीच टक्कर हुई है या किसी तीसरे वाहन ने टक्कर मारी है। यह भी जांच का विषय है। बता दें कि एंबुलेंस और ट्रक दोनों ही एक ही दिशा में खड़े हैं। पीछे से टक्कर मारने का मामला भी नहीं लग रहा है। ऐसे में संभव है कि टक्कर किसी तीसरे वाहन ने मारी हो। जो वहां से भाग खड़ा हुआ है। शुक्र है कि बीकानेर के प्राइवेट हॉस्पिटल की इस एंबुलेंस में उस समय कोई मरीज नहीं था। एंबुलेंस चला रहा चालक रणधीर गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। थाना अधिकारी का कहना है कि चालक के होश में आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि टक्कर कैसे हुई। वहीं ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
एक तरफ जहां एंबुलेंस चकनाचूर हो गई है। वहीं दूसरी तरफ ट्रक के पिछले हिस्से के चक्के ही निकल कर बाहर आ गए। थानाधिकारी वेदपाल शर्मा का कहना है कि किसी तीसरे वाहन के कारण भी यह दुर्घटना हो सकती है। जो अभी मौके से फरार है। फिलहाल पुलिस एंबुलेंस चालक के होश में आने का इंतजार कर रही है।
बता दें कि बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ के बीच कई बार दुर्घटनाएं होती है। इन दिनों लॉकडाउन के कारण वाहनों की आवाजाही कम है। ऐसे में लोग बहुत तेज रफ्तार से हाईवे पर वाहन चला रहे हैं। यही दुर्घटना का कारण बन रहा है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)