जोधपुर, जिले के पीपाड़ थाना इलाके में चलती बस से बीएसएफ के एक सब इंस्पेक्टर को घसीट कर सड़क पर उतारने और उसके साथ निर्दयता पूर्वक मारपीट करने के मामले को लेकर परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का दर्द छलका है, सब इंस्पेक्टर से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री खाचरियावास में इसकी कड़ी निंदा की है।सिंह ने पुलिस और प्रदेश की जनता को नसीहत देते हुए कहा,”कि ऐसी घटनाओं के दौरान मूकदर्शक बने रहना ठीक नहीं है, ऐसे बदमाशों को सबक नहीं सिखा सकते तो कम से कम उन्हें रोकने का प्रयास जरूर करें,सिंह ने कहा कि वह इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात करेंगे।
उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए पुलिस सख्ती करने की जरूरत है। अपराधियों में पुलिस का डर होना चाहिए,जो लोग अपने आप को स्ट्रीटफाइटर समझने लगे हैं। पुलिस को उनका इलाज करना चाहिए। जो लोग इस तरह की गुंडागर्दी करते हैं। उनको यह समझ लेना चाहिए कि वह अपनी जिंदगी खराब कर रहे हैं। सिंह ने कहा कि पब्लिक की भी यह जिम्मेदारी है कि अगर कोई 5-10 लोग मिलकर सरेराह किसी व्यक्ति को मार रहे हैं तो वे उन्हें रोके। इससे बदमाशों के हौसले पस्त हो जाएंगे और उन्हें भागना पड़ेगा। आपका बीच-बचाव किसी की जिंदगी बचा सकता है। अपराधियों को डाउन कर सकता है। पब्लिक को भी अभी अवेयर होना पड़ेगा।
यह घटना सोमवार की थी। उल्लेखनीय बीएसएफ का सब इंस्पेक्टर बन्ने सिंह पत्नी और बच्चों के साथ अपने गांव पालड़ी सिद्धा जा रहा था। इस दौरान बस में सवार एक युवक में उनसे बदसलूकी की। विवाद बढ़ा तो ऐसा ही बन्ने सिंह ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवा कर बस को रवाना कर दिया था। लेकिन बाद में आगे चलकर युवक ने अपने साथियों को बुला लिया। उसने एसआई को परिवार समेत बस से घसीट कर नीचे उतार लिया। उसके बाद बदमाशों ने बन्नेसिंह को इस कदर पीटा कि वह बेहोश हो गया। इस दौरान लोग मूकदर्शक बने रहे और इसका वीडियो बनाते रहे। बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)