बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर और स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 89 पदों पर भर्ती की जाएगी। खास बात यह है कि इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का चयन बिना किसी परीक्षा के सीधे इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक कैंडीडेट्स 21 जून से 30 जून तक होने वाले वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
क्वालिफिकेशन
जीडीएमओ के पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा इंटर्नशिप कर चुके कैंडिडेट्स भी इसके लिए योग्य माने जाएंगे। वही स्पेशलिटी पोस्ट के लिए संबंधित स्पेशलिटी में पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री या डिप्लोमा होल्डर आवेदन कर सकते हैं।
मानदेय
इन पदों के लिए आवेदन करने वाली कैंडिडेट्स को जीडीएमओ को 75000 रूपए और स्पेशलिस्ट को 85000 रूपए मानदेय दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी तरह की परीक्षा नहीं देनी होगी। कैंडीडेट्स का चयन सीधे इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य कैंडीडेट्स जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ 21 जून से 30 जून 2021 तक डायरेक्टर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, ब्लॉक नंबर 10, सीजीओ कंपलेक्स, नई दिल्ली 03 में वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)