दीया मिर्जा की पूर्व मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला समेत 3 अरेस्ट, एनसीबी ने 200 किलो गांजा जब्त किया।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दिया मिर्जा की पूर्व मैनेजर से गांजा बड बरामद की है। सबसे बड़ी जब्ती ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी के पास हुई है।
बता देगी बॉलीवुड में ड्रग्स कलेक्शन में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दिया मिर्जा की पूर्व मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला, उनकी बहन शाहिस्ता और ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी को अरेस्ट किया है। और उनके खिलाफ कार्रवाई में कुल 200 किलो गांजा बरामद हुआ है।
इसके मुताबिक एनसीपी ने बताया कि “एनसीबी ने बांद्रा वेस्ट में एक कोरियर से गांजा जप्त किया। इसके बाद खार वेस्ट स्थित ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी के घर में बड़ी मात्रा में गांजे की जब्ती हुई। सजनानी के खुलासे के बाद राहिला फर्नीचरवाला के पास से गांजा बड और उनकी बहन शाइस्ता के पास से भी गांजा जप्त किया गया।”
रिपोर्टस के मुताबिक प्रतिबंधित ड्रग्स करण सजनानी ने पैक करवाया था। जिससे वह मुंबई के अलग-अलग लोकेशन पर अपने क्लाइंट के पास भेजने वाला था। उसके तार सुशांत सिंह राजपूत के केस से जुड़े हैं। और वह अनुज केसवानी का सप्लायर रहा है। जिसे जांच के लिए एनसीबी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
बॉलीवुड में ड्रग्स मामले में सुशांत से करीबी ऋषिकेश पवार की तलाश अभी जारी है। एनसीबी को इस मामले में सुशांत के करीबी और असिस्टेंट डायरेक्टर ऋषिकेश पवार की तलाश है। वह अपने घर से गायब है। कई बार समन भेजने के बावजूद वह जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुआ एक ड्रग्स सप्लायर ने राजपूत के पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर ऋषिकेश पवार का नाम लिया था। उससे एक बार पूछताछ हो चुकी है। सुशांत हाउस के मैनेजर रहे दीपेश सामंत ने भी दावा किया था कि ऋषिकेश ही सुशांत के लिए ड्रग्स लाया करता था।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)