बॉलीवुड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में कई सेलेब्स कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस निकिता दत्ता भी शामिल हो गई है। कोविड पॉजिटिव होने के बाद एक्ट्रेस निकिता दत्ता ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है। निकिता के अलावा दिल्ली में रहने वाली उनकी मां भी कोविड पॉजिटिव पाई गई है। वह अपनी बेटी निकिता की फिल्म “द बिग बुल” की स्क्रीनिंग के लिए मुंबई आने वाली थी, लेकिन अब नहीं आ पाएंगी। फिल्म “द बिग बुल” में अभिषेक बच्चन लीड रोल में हैं। यह फिल्म 8 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।
निकिता मुंबई में अपनी अपकमिंग फिल्म “रॉकेट गैंग” की शूटिंग के दौरान संक्रमित हुई है। बॉस्को मार्टिस के निर्देशन में बन रही इस डांस बेस्ट फिल्म में आदित्य सील भी लीड रोल में है। निकिता ने बताया कि “यह सब दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक है। लेकिन एक्टिंग आपको धैर्य रखना सिखाता है। हम 2019 से फिल्म की शूटिंग करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमें महामारी के कारण कई बार शूटिंग को रोकना पड़ा। हमने पिछले साल दिसंबर में शूटिंग फिर से शुरू की, लेकिन बॉस्को कोविड पॉजिटिव हो गए थे। इसके बाद आदित्य संक्रमित हुए और अब मैं कोविड पॉजिटिव हो गई हूं। मैंने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है। और मुझे 10 दिनों में दोबारा टेस्ट कराने के लिए कहा गया है।”
निकिता ने आगे बताया कि “कुछ सीन्स की शूटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना मुश्किल होता है। एक्टर शूटिंग के दौरान मास्क भी नहीं पहन सकते। हमारी सेफ्टी क्रु मेंबर्स के कंधों पर टिकी हुई है। सैनिटाइजर, मास्क और टेंपरेचर चेक जैसी सभी सावधानियों के बाद भी लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। हम शूट को दूसरे शहर में शिफ्ट नहीं कर सकते, क्योंकि हमारा सेट मीरा रोड पर बनाया गया है। वहीं फिल्म के तीसरे शेड्यूल के लिए वैल्यू चेंज करना असंभव है।”
निकिता दत्ता ने बताया कि “मेरी मां की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा। मैं जल्द ही उनसे मिलने के लिए दिल्ली जाने वाली थी, लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के बाद में ऐसा नहीं कर सकी। उम्मीद है कि सभी लोगों को वैक्सिंग जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी।”
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)