बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म “पृथ्वीराज”के टाइटल को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने विरोध प्रदर्शन किया है। अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गुरुवार को चंडीगढ़ में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने फिल्म के नाम को लेकर प्रदर्शन किया और डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी, प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा के साथ-साथ लीड रोल निभाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार का भी पुतला फूंक दिया। महासभा ने कहा कि फिल्म का नाम सिर्फ “पृथ्वीराज” नहीं हो सकता। बल्कि यह ‘हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान” या फिर”महाराणा पृथ्वीराज चौहान”होना चाहिए। पृथ्वीराज चौहान को पूरा सम्मान मिलना चाहिए। इसलिए उन्हें टाइटल को लेकर एतराज है।
क्षत्रिय महासभा ने यह मांग रखी की पहले फिल्म उन्हें दिखाई जाए।
क्षत्रिय महासभा ने यह मांग रखी कि रिलीज से पहले फिल्म क्षत्रिय और राजपूत समाज के जनप्रतिनिधियों को दिखाई जाए। ताकि यह देखा जा सके कि फिल्म में किसी तरह का कोई विवाद तो नहीं है या इतिहास के साथ कुछ छेड़छाड़ तो नहीं हुई है। इसके साथ उन्होंने यह चेतावनी भी कि अगर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर फिल्म से जुड़े विवादों का निपटारा नहीं करते हैं तो क्षत्रिय समाज उनका वही हाल करेगा जो “पद्मावत” और “जोधा अकबर” का हुआ था।
राजपूत करणी सेना भी जता चुकी है अपनी आपत्ति ।
पिछले माह अखिल भारतीय राजपूत करणी सेना ने भी फिल्म के टाइटल को लेकर आपत्ति जताई थी। करणी सेना की युवा विंग के अध्यक्ष और फिल्ममेकर सुरजीत सिंह राठौर ने कहा था,”जो फिल्म महान पृथ्वीराज चौहान पर आधारित है तो फिल्म का टाइटल सिर्फ “पृथ्वीराज” कैसे रख सकते हैं? हम चाहते हैं कि टाइटल को पूरे नाम में बदला जाए और उन्हें सम्मान दिया जाए।”
करणी सेना ने रिलीज से पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की मांग भी की है। सुरजीत सिंह ने कहा था ,कि” अगर वह हमारी सलाह नहीं मानते हैं तो उन्हें परिणाम भुगतने होंगे।”पद्मावत” के दौरान संजय लीला भंसाली के साथ क्या हुआ था सबको पता ही है। इस फिल्म के मेकर्स को भी इसके लिए तैयार रहना होगा।”
2019 में हुआ था फिल्म का अनाउंसमेंट।
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने 2019 में अपने जन्मदिन पर फिल्म के बारे में पहली जानकारी दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था,”जन्मदिन पर अपनी पहली ऐतिहासिक फिल्म का अनाउंसमेंट करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैं अपनी सबसे बड़ी फिल्म “पृथ्वीराज” में नायक सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाने का अवसर पाकर गर्व महसूस कर रहा हूं। मैं हमेशा से उनकी वीरता और मूल्यों से प्रेरित हुआ हूं।
मानुषी छिल्लर की पहली फिल्म।
फिल्म में पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर पृथ्वीराज चौहान की पत्नी संयोगिता के किरदार में नजर आएंगी। मानसी की यह बॉलीवुड डेब्यू फ़िल्म है। फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद, माही विज और आशुतोष राणा की भी अहम भूमिका है। फिल्म इस साल रिलीज हो सकती है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)