“बाहुबली” के डायरेक्टर पर बोनी कपूर ने किया हमला बोले “फिल्म ठूकराने पर उन्होंने श्रीदेवी को लेकर बेवजह की थी बातें-
दशहरे पर रिलीज हो रही “मैदान” और “RRR” के क्लैश को लेकर बोनी कपूर और एस एस राजामौली का झगड़ा बढ़ गया है। एक और जहां राजामौली का पूरे विवाद पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया। वही रिपोर्ट की मानें तो बोनी कपूर ने एक तेलगु न्यूज़पेपर को दिए इंटरव्यू में उन पर तीखा हमला करते हुए उन्हें अनप्रोफेशनल फिल्ममेकर बताया। इतना ही नहीं उन्होंने एसएस राजामौली पर उनकी पत्नी श्रीदेवी के खिलाफ बेवजह बातें करने का आरोप लगाया।
बोनी ने राजामौली को लेकर कहा कि “वे एक अनप्रोफेशनल फिल्ममेकर है। जो नहीं जानते कि सीनियर फिल्म पर्सनेलिटीज का सम्मान कैसे किया जाता है। बोनी ने इस दौरान यह भी बताया कि उनकी पत्नी श्रीदेवी ने आखिर क्यों फिल्म “बाहुबली” में शिवगामी की भूमिका निभाने से इंकार कर दिया था।” बोनी ने कहा “श्रीदेवी को स्क्रिप्ट पसंद आई थी। और उन्होंने अपने इनपुट दिए थे। राजामौली ने मुझे मैसेज कर बताया कि श्रीदेवी के इनपुट बहुत अच्छे हैं। हालांकि जब श्रीदेवी ने मेहनताना कम होने की वजह से फिल्म ठूकरा दी तो, उन्होंने उनके बारे में बेवजह की बातें की। श्रीदेवी बड़ी स्टार थी। वे कैसे कम पैसे पर काम करने के लिए तैयार हो सकती थी।”
आइए जानें क्या है मामला-
पिछले सप्ताह एसएस राजामौली ने ऐलान किया कि उनकी बहुचर्चित फिल्म “RRR” इसी साल 13 अक्टूबर को दशहरे के मौके पर रिलीज होगी। जबकि बोनी कपूर 6 महीने पहले यह घोषणा कर चुके हैं। उनकी अजय देवगन स्टारर फिल्म “मैदान” दशहरा पर 15 अक्टूबर को रिलीज होगी। चूकिं जूनियर MTR और रामचरण स्टारर “RRR” मे भी अजय देवगन की अहम भूमिका है। इसलिए बोनी को लगता है कि उनसे डिस्कशन किए बिना राजामौली को अपनी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करना अनैतिक है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि “ऐसे समय में जहां पूरी इंडस्ट्री को साथ खड़ा होना चाहिए, वहां राजामौली को ऐसा नहीं करना चाहिए था।”
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)