122
- उदयपुर पुलिस ने गिरोह से 14 महंगी साइकिले, 20 जोड़ी ब्रांडेड जूते और 15 महंगे जैकेट बरामद किए।
उदयपुर की स्पेशल पुलिस टीम ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया जो शहर में साइकिल और ब्रांडेड जूते चुराता है।पुलिस ने साइकिल -जूते चोर गिरोह के तीन सदस्यों को धर दबोचा। और उनके पास से 20 जोड़ी ब्रांडेड जूते, 15 जैकेट और 14 साइकिलें बरामद की है। इनकी कीमत करीब 7 लाख रुपए होने का अनुमान है। पकड़े गए तीन आरोपियों में दो नाबालिक है। जबकि तीसरे का नाम शुभम बोकोलिया है। वह खेमपुरा इलाके में रहता है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि क्योंकि लोग साइकिल और जूते चोरी की FIR दर्ज नहीं कराते हैं। इसलिए लंबे समय से वह इनकी चोरी करते आ रहे हैं। यह लोग घरों की पार्किंग, लाॅन में रखे हुए सामान की चोरी करते थे। आरोपियों ने शहर के केशव नगर, शांति नगर, पोलो ग्राउंड, सवीना इलाके से साइकिल चोरी की है। इसके साथ ही फतेहपुरा, हिरण मगरी और रूपसागर इलाके में घरों से कपड़े और जूते चुराए।
महंगी साइकिल, ब्रांडेड जूते और कपड़ों को औने पौने दामों पर बेचकर करते हैं ऐश-
शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने शहर के विभिन्न इलाकों में 22 से 25 साइकिल चुराई थी। चुराई हुई साइकिल को कुछ दिन चला कर औने पौने दामों पर बेच देते थे। साइकिल बेचने के बाद आए पैसों से वह मौज मस्ती करते और फिर नई जगह साइकिल चुराने की प्लानिंग करते। जबकि ब्रांडेड जूते और जैकेट चुराने पर वह उसका इस्तेमाल करते थे। आरोपियों ने बताया कि कोई भी व्यक्ति ब्रांडेड कपड़े की पहचान नहीं कर सकता था। ऐसे में वह लोग खुद उसका इस्तेमाल करते थे।
पुलिस ने बताया कि साइकिल जूते चोरी मामले में गिरफ्तार शुभम के खिलाफ पहले भी 5 मुकदमे दर्ज हैं। इसमें निर्माणाधीन मकान में लोहे का सामान चोरी समेत अन्य छोटी चोरी की वारदातें शामिल है। शुभम ने ही दोनो नाबालिग लड़कों को लालच देकर जोड़ा था। इसमें एक नाबालिग कक्षा 10 में पढ़ाई कर रहा था। यह तीनों रात में मोटरसाइकिल पर निकलते और घर की पार्किंग में पड़े साइकिल व जूते चुरा लेते। फिर अपने परिचितों और रिश्तेदारों को औने पौने दाम में बेच दिया करते थे।