जयपुर, भगवान महावीर विधि महाविद्यालय एवं रिसर्च सेंटर प्रताप नगर जयपुर में मूट कोर्ट का दिनांक 19 अप्रैल 2023 को आयोजन किया गया | इसमें महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया |
मूट कोर्ट में घरेलू हिंसा धारा 498-A, 406 भारतीय दंड संहिता से संबंधित अपराध का गहन प्रस्तुतीकरण किया गया | सभी प्रतिभागियों को प्राचार्य तथा उप प्राचार्य द्वारा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया |
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ मुकेश अग्रवाल उपप्राचार्य इति गुप्ता तथा अन्य शिक्षक गणों ने प्रतिभागियों तथा अन्य विद्यार्थियों को भविष्य में भी इसी प्रकार की विधिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया | इस आयोजन के मुख्य अतिथि कॉलेज के सचिव आशीष जैन भी उपस्थित रहे |