राजस्थान – कर्नल किरोड़ी बैसला द्वारा 1 नवंबर को चक्का जाम करने की घोषणा के साथ प्रशासन की नींद उड़ गई है | ऐसे में अब सरकार इस आंदोलन की रणनीति को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारी करने में जुटी है, जिससे स्थिति पर काबू पाया जा सके| सरकार द्वारा अब भरतपुर और करौली में धारा 144 लागू कर दी गई है | इसके साथ ही अब जुलूस, रैली और सभाओं पर रोक लगा दी गई है | सरकार द्वारा आंदोलन को देखते हुए इंटरनेट पर भी पाबंदी लगा दी है जिससे आंदोलन पर काबू पाया जा सके | प्रशासन इस आंदोलन को देखते हुए काफी सख्ती के मूड में दिख रहा है | उनके द्वारा केंद्र सरकार से भी अतिरिक्त बल की मांग की गई है|
भानु प्रकाश शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)