गुरुवार देर रात भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोली पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में सांसद बेहोश हो गई। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। उन्हें जिला के आरबीएम अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। सांसद रंजीता कोहली ने शुक्रवार को बताया कि वे देर रात जिला अस्पताल का दौरा करने के बाद वैर होते हुए अपने घर बयाना लौट रही थी। हंतरा वैर रोड पर घरसौनी गांव के पास करीब 5 बदमाश गाड़ी में सवार होकर आए और सांसद की गाड़ी पर पथराव कर दिया। सांसद का कहना है कि हमले के बाद जिला कलेक्टर को घटना से अवगत कराने के लिए फोन किया, लेकिन जिला कलेक्टर ने फोन नहीं उठाया।
बदमाशों ने सांसद की गाड़ी का घेराव कर पथराव शुरू कर दिया। बदमाश स्कॉर्पियो गाड़ी में आए थे। बताया जा रहा है कि वे काफी देर से सांसद की गाड़ी का पीछा कर रहे थे। बदमाशों ने सांसद की गाड़ी पर पथराव व सरियों से हमला भी किया। सांसद की गाड़ी का पीछे का शीशा भी टूट गया। सांसद घबराकर गाड़ी में ही बैठी रही। सिक्योरिटी गार्ड गाड़ी से उतर कर नीचे आए तब बदमाश भागने लगे। चालक गाड़ी को धनसौटा गांव की ओर ले गए। गाड़ी से एक लोहे का सरिया भी मिला है।
संसद पर हमले की खबर एरिया में आग की तरह फैल गई। सांसद को तुरंत उपचार के लिए सिक्योरिटी गार्ड और ड्राइवर अस्पताल लेकर पहुंचे। हमले की खबर का पता लगने पर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंच गए। जहां प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद सांसद को घर भेज दिया गया। हमले से वे काफी घबराई हुई थी। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
सांसद रंजीता कोली ने भरतपुर के हालैना थाने में हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि वे वैर सीएचसी का निरीक्षण करने जा रहे थे, तभी उन पर गाड़ी में आए बदमाशों ने हमला कर दिया। गाड़ी का पिछला शीशा टूट गया। उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। बदमाश वैर की ओर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)