जिले के महवा क्षेत्र में भाजपा आईटी सेल के संयोजक पर जानलेवा हमले व लूट के मामले में जिला पुलिस की स्पेशल टीम व महवा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने लूट के दोनों आरोपी वीरेंद्र गुर्जर और विष्णु गुर्जर निवासी केसरा का बास, थाना मंडावर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लूटी गई बाइक को बरामद कर लिया गया है।
थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि 15 अप्रैल को उकरुंद निवासी नीरज मीणा बाइक से अपने गांव जा रहा था। इस दौरान बाणगंगा नदी के पुल पर अज्ञात बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर बाइक व नगदी लूटकर फरार हो गए थे। युवक के साथ बेरहमी से की गई मारपीट में उनके हाथ, सिर व पैर में फैक्चर हो गया था।
इस संबंध में FIR दर्ज होने के बाद एसपी अनिल बेनीवाल के निर्देश पर महवा थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम में हेड कांस्टेबल अशोक, कॉन्स्टेबल दिनेश तथा स्पेशल टीम के बालकेश गुर्जर व धर्मराज मीणा को सवा महीने बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
बदमाशों द्वारा लूट व मारपीट में घायल युवक नीरज मीणा युवा मंडल में भाजपा आईटी सेल का संयोजक है। ऐसे में विधायक ओम प्रकाश हुडला व पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों से मांग की थी। पूर्व प्रधान राजेंद्र के नेतृत्व में 500 लोगों का हस्ताक्षरित ज्ञापन मुख्यमंत्री व डीजीपी को भेजा था। इसके साथ ही कई बार स्थानीय पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की थी।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)