भाजपा की वरिष्ठ नेता किरण माहेश्वरी का 59 साल की उम्र में हुआ निधन, मेदांता में ली अंतिम सांस
राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी (59) का रविवार रात गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। 28 अक्टूबर को उनकी कोरोनावायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। और 7 नवंबर को एयर एंबुलेंस के द्वारा उन्हें उदयपुर से मेदांता अस्पताल ले जाया गया। किरण माहेश्वरी को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। वे पिछले 22 दिनों से मेदांता के आईसीयू में एडमिट थी। रविवार देर रात इंफेक्शन ज्यादा फैलने की वजह से उनका निधन हो गया। किरण माहेश्वरी को अंतिम विदाई के लिए उनका पार्थिव शरीर उदयपुर लाया जा रहा है जहां उनके परिजनों व समर्थकों द्वारा अंतिम विदाई दी जाएगी। वहीं बीजेपी के बड़े नेताओं द्वारा संवेदना व्यक्त की और बीजेपी व प्रदेश के लिए बड़ी क्षति बताया। किरण माहेश्वरी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी दुख जताया गया व उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। साल 2002 से 2003 तक वहां भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनी और 2004 में उदयपुर से सांसद चुनी गई। 2004 में उन्हें भाजपा राष्ट्रीय महासचिव और 2007 में महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई इसके बाद 2008 में किरण माहेश्वरी राजसमंद विधायक बनी और वसुंधरा सरकार में मंत्री भी बनी। साल 2013 में एक बार फिर से चुनाव जीत विधानसभा पहुंची।
ओम बिरला द्वारा ट्वीट कर बताया कि राजसमंद राजस्थान से विधायक बहन किरण माहेश्वरी के निर्धनता बेहद दुख है उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा और हितों को संरक्षित करने के लिए समर्पित किया मेरे लिए उनका निधन व्यक्तिगत क्षति है ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दे। परिवार जनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)