भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज कल से होगा। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस ग्राउंड पर इंग्लैंड की टीम भारत को पिछले 35 सालो से नहीं हरा सकी है। इंग्लिश टीम ने आखरी बार चेपक में 1985 में जीत हासिल की थी। इसके बाद भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर लगातार तीन टेस्ट जीते हैं। आखिरी टेस्ट 2016 में भारत और इंग्लैंड के बीच चेपा स्टेडियम में खेला गया था। इंग्लिश टीम को पारी और 75 रन से इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। और 4 साल बाद फिर से दोनों टीमें आमने सामने होगी इसी मैदान पर। साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली की टीम में वापसी हो चुकी है।
कोरोना के चलते 10 महीने 26 दिन बाद भारत में कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला जाएगा। यह 28 साल में देश में दो इंटरनेशनल मैच के बीच का सबसे लंबा गैप रहा हैं।
बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर मे टेस्ट सीरीज हराकर घर वापस लौटी है। भारत ने सीनियर नहीं बल्कि युवा खिलाड़ियों के दम पर 2-1 से सीरीज जीती थी। वहीं इंग्लैंड की टीम श्रीलंका उनके घर में 2-0 से हराकर भारत आई है। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
पहले टेस्ट में टीम इंडिया 3 स्पिनर और 2 फास्ट बॉलर के साथ उतर सकती है। और पूरी संभावना है कि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव मैदान पर उतरेंगे। पिछली बार जब इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर आई थी। तब टेस्ट सीरीज में अश्विन और रवींद्र जडेजा द्वारा 93 मे से 54 विकेट लिए थे। इसकी बदौलत टीम इंडिया ने सीरीज 4-0 से अपने नाम की थी।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)