मशहूर टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम हिना खान के पिता का मंगलवार को निधन हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक हिना के पिता की मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई। सबसे दुख की बात यह है कि पिता की मौत के समय हिना उनके पास नहीं थी। वे शूटिंग के सिलसिले में कश्मीर गई हुई थी। हिना अपने पिता के बहुत ही करीब थी। वह अक्सर सोशल मीडिया पर पिता के साथ अपनी फोटो शेयर किया करती थी।
एक्ट्रेस हिना खान के पिता की मौत की खबर से हिना खान को काफी गहरा दुख पहुंचा है। कई सेलेब्स ने हिना खान की पिता की मौत की खबर सुनकर गहरा शोक जताया है और संवेदना व्यक्त की है।
बता दे कि हिना खान के पिता ने लॉकडाउन के दौरान किफायत का सख्ती से पालन करवाने के लिए उनके सभी क्रेडिट और डेबिट कार्ड भी ब्लॉक कर दिए थे। हिना खान ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें हिना अपने पिता से कह रही थी कि उनके पास कोई क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड नहीं है। इस पर पिता का जवाब मिलता है, वह इसलिए क्योंकि मैंने सारे कार्ड ब्लॉक करवा दिए हैं। यह बात सुनकर हिना खान घबराते हुए पूछती है आपने मेरे सारे कार्ड ब्लॉक कर दिए, क्यों?
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)