अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म पुष्पा के सेकंड सीक्वल पुष्पा-2 की शूटिंग कर रहे हैं। सुनने में आया है कि इस फिल्म में अब रणवीर सिंह की भी एंट्री होने वाली है। रणवीर सिंह इस फिल्म में एक पुलिस अफसर के रोल में नजर आ सकते हैं। बता दें कि रणवीर इससे पहले फिल्म सिंबा में भी पुलिस अफसर के रोल में नजर आए थे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में रणवीर सिंह उस पुलिस अफसर का रोल प्ले करेंगे जो पुष्पा राज का इंट्रोडक्शन देगा। माना जा रहा है कि रणवीर का किरदार इस फिल्म में काफी अहम होगा। ऐसे में इस जानकारी के बाद दर्शक काफी एक्साइटेड हैं और इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन और ट्विस्ट की उम्मीद कर रहे हैं।
इंडस्ट्री के कई बड़े नाम होंगे इसमें शामिल
चर्चा यह भी है कि फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार इसे और बड़ा बनाने के लिए इसमें कई सारे कैमियो रोल लेकर आएंगे। इन किरदारों को इंडस्ट्री के बड़े बड़े कलाकार निभाएंगे। इन सभी के अलावा एक्टर फहाद फासिल को पहले ही फिल्म में कास्ट किया जा चुका है।
फिल्म की बात करें तो अल्लू अर्जुन ने इस साल मार्च में अनाउंस किया था कि पुष्पा-2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है कि इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी बन सकता है। इस बारे में डायरेक्टर सुकुमार ने बताया कि हम इस फिल्म का तीसरा पार्ट बनाने पर भी विचार कर रहे हैं। हमारे पास स्क्रिप्ट है। और अगर प्रोड्यूसर को वह पसंद आ गई, तो यकीनन हम इसका थर्ड पार्ट जरूर बनाएंगे।
मशहूर फिल्म “पुष्पा-2” में नजर आ सकते हैं रणवीर सिंह
183
previous post