महाराष्ट्र के बीड जिले में कोरोना मरीजों के शव के साथ आमानवियता की घटना सामने आई है। यहां एक एंबुलेंस में 22 शवों को एक दूसरे के ऊपर रखकर शमशान लाया गया और फिर एक ही चिता पर दो से तीन लाशों को रखकर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
शर्मसार होती मानवता की यह तस्वीरें सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। बीड जिले के अंबाजोगाई में स्वामी रामानंद तीर्थ अस्पताल में रविवार रात तक कोरोना से 30 मरीजों की मौत हुई थी। इनमें से 22 शवों को एक ही एंबुलेंस में श्मशान लाया गया। बाकि के 8 शव दूसरी एंबुलेंस में लाए गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल के खिलाफ नाराजगी भी जाहिर की।
हॉस्पिटल प्रशासन ने सफाई में कहा कि उनके पास दो ही एंबुलेंस है। उन्होंने 5 एंबुलेंस की और मांग की है। 17 मार्च को प्रशासन को पत्र लिखा जा चुका है। लेकिन अभी तक एंबुलेंस नहीं मिली है। अंबाजोगाई के अनुविभागीय अधिकारी शरद जादके ने बताया कि कोरोना मरीज की मृत्यु से कुछ ही देर में अंतिम संस्कार का नियम है। एक साथ इतने शवों को जमा करने की अनुमति नहीं है। यह कैसे हुआ इसकी जांच कराई जा रही है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)