Home Music मांगे पूरी करवाने के लिए टंकी पर चढ़े शिक्षक

मांगे पूरी करवाने के लिए टंकी पर चढ़े शिक्षक

by marmikdhara
0 comment

जयपुर – जो शिक्षक छात्रों को जीवन के पथ पर चलने का मार्ग दिया करते थे, वही आज अपनी मांगे मनवाने के लिए टंकी पर चढ़े हुए हैं | शिक्षा संकुल में अपनी मांगे पूरी करवाने के लिए शिक्षकों द्वारा प्रदर्शन किया था उसके पश्चात मांगे नहीं मानने पर यह शिक्षक टंकी पर चढ़ गए | व्यवसायिक शिक्षकों द्वारा मांगे नहीं माने जाने पर आत्मदाह करने की धमकी भी दी है | बताया जा रहा है कि लगभग 1800 व्यवसायिक शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने पर वे शिक्षा संकुल गए थे | जहां पर उनके द्वारा प्रदर्शन किया गया | उसके बाद शिक्षकों के एक दल को शिक्षा मंत्री से मिलवाया गया जहां पर कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला | जिसके पश्चात नाराज व्यवसायिक शिक्षक टंकी पर चढ़ गए और दबाव बनाने लगे | बताया जा रहा है कि टंकी पर तीन पुरुष शिक्षकों के साथ दो महिला शिक्षक भी मौजूद है | एहतियात के लिए मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद है| प्रशासन और अधिकारियों द्वारा समझाइश का भी प्रयास निरंतर किया जा रहा है | शिक्षकों का कहना है कि मांगे नहीं माने जाने तक सब यहीं पर रहेंगे |

भानु प्रकाश शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)

You may also like

Leave a Comment

True Facts News is renowned news Paper publisher in Jaipur, Rajasthan

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by TrueFactsNews