बसपा सुप्रीमो मायावती को उनके विधायकों ने बड़ा झटका दे दिया है | बहुजन समाज पार्टी के 5 विधायकों द्वारा राज्यसभा चुनाव से पहले ही अपने बागी तेवर दिखा दिए हैं | उनके द्वारा राज्यसभा चुनाव में बीएसपी उम्मीदवार के नामांकन रद्द करने की मांग की गई है | उत्तर प्रदेश में 10 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं | इस हेतु कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं और अब राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले बसपा के 5 विधायक बागी हो गए | ऐसे में यह बसपा के लिए एक करारा झटका माना गया है | इन सभी 5 विधायकों ने बसपा की ओर से राज्यसभा उम्मीदवार के नामांकन में प्रस्तावक तक बनने से इंकार कर दिया | ऐसे में अब उनकी उम्मीदवारी खतरे में पड़ती दिख रही है | चुनाव हेतु अब 9 नवंबर को मतदान होना है | बताया जा रहा है कि उक्त बागी विधायक अखिलेश यादव के संपर्क में है | यह भी बताया जा रहा है कि दो अन्य विधायक भी आगे बसपा के विरोध में खड़े हो सकते हैं| बसपा का एक विधायक मुख्तार अंसारी फिलहाल जेल में है | ऐसे में राज्यसभा में बसपा की उम्मीदवारी की संभावना अब धूमिल होती जा रही है |
भानु प्रकाश शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)