मुंबई, कोविड के समय सुर्खियों में छाई हुई कंगना राणावत फिर एक बार सुर्खियों में आ गई है। बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों को लेकर विवादों में छाई रहती हैं। अब एक बार फिर कंगना रनौत अपने बयानों से चर्चा में हैं। इस बार निशाना उन्होंने बॉलीवुड स्टार उर्मिला मातोंडकर पर साधा है। जैसा कि आपको मालूम है कुछ समय पहले दोनों में काफी जुबान ही जंग हो चुकी है। अब ऐसा लग रहा है कि यह जंग दोबारा शुरू होने वाली है। जिसकी शुरुआत कंगना रनौत ने कर दी है।
हाल ही में उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस का दामन छोड़ शिवसेना का हाथ थामा और कुछ ही हफ्तों के अंदर उन्होंने मुंबई के पॉश इलाके में एक शानदार ऑफिस खरीद लिया है। जिसकी कीमत 3 करोड से भी ज्यादा बताई जा रही है। बस इसी मुद्दे पर कंगना रनौत ने उर्मिला मातोंडकर को अपने निशाने पर लिया है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि,”प्रिय उर्मिला मातोंडकर जी, मैंने जो खुद की मेहनत से घर बनाए वह भी कांग्रेस ने तोड़ दिया,सच में बीजेपी को खुश करके मेरे हाथ सिर्फ 20-30 केस ही लगे हैं। काश मैं भी आपकी तरह समझदार होती तो कांग्रेस को खुश करती , कितनी बेवकूफ हूं मैं, नहीं?”
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)