कोरोना महामारी के बीच दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो गई है खबर आ रही है कि इस गणतंत्र दिवस पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो सकते हैं बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री को इस मौके पर आने के लिए आमंत्रित किया है पीएम मोदी ने उनसे फोन पर बात कर देश के इस समारोह में शामिल होने का आग्रह किया।
वहीं ब्रिटेन की ओर से कहा गया है कि जॉनसन भारत आने के लिए काफी उत्सुक है हालांकि इस बात को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि आखरी बार साल 1993 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉन मेजर गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए थे।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)