नई दिल्ली, राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि “बीजेपी देश की छवि को खराब कर रही है।”इसी कड़ी में जिंद महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा,”शासक डरता है तो किलेबंदी करता है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिए गए बयान पर अयोध्या के जिला सत्र न्यायालय ने राहुल गांधी को सम्मन भेजा है। ये सम्मन यूपी कोर्ट ने बुधवार को जारी किया है। राहुल गांधी के खिलाफ वकील मुरलीधर चतुर्वेदी ने कोर्ट में याचिका दायर की है। मुरलीधर ने बताया,”राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक बातें कही थीं। न्यायालय में हमने उनके खिलाफ याचिका डाली है।”लंबे समय से चल रहा है किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है। राहुल ने बुधवार को एक ट्वीट कर कहा था कि दुनिया के अधिकतर तानाशाह के नाम”M”अक्षर से ही क्यों शुरू होते हैं? राहुल ने इसके पहले मंगलवार को भी एक ट्वीट में सरकार पर आरोप लगाया था कि कि वह किसानों को चुप करके कुचलने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में जिन नामों को लिया है उनमें मुसोलिनी, मुशर्रफ, मार्कोस इत्यादि का नाम लिया गया है। देश के प्रधानमंत्री की छवि को धूमिल करने के कारण यह सम्मन दिया गया है।
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)