जयपुर – कोरोना महामारी के चलते ब्लड बैंकों में रक्त की भारी कमी आई है | ऐसे में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा रक्तदान शिविर आयोजन कर इस कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है | इसी क्रम में मुरलीपुरा स्थित शर्मा डायग्नोस्टिक एवं बायोप्सी सेंटर की ओर से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें कुल 85 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ | शिविर के आयोजनकर्ता निशांत शर्मा द्वारा बताया गया कि शिविर में सभी लोगों द्वारा भरपूर सहयोग किया गया | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, महापौर मुनेश गुर्जर और सीताराम अग्रवाल रहे | इस शिविर का संचालन समाजसेवी निशांत शर्मा, राजू चौधरी, मुकेश जाखड़, वेद प्रकाश यादव, दामोदर प्रधान, शीतल टेलर आदि के सहयोग से किया गया | सभी स्थानीय लोगों ने शिविर में बढ़-चढ़कर रक्तदान किया | इस कार्यक्रम का स्थानीय लोगों ने भी भरपूर समर्थन किया |
रक्तदान शिविर में 85 यूनिट रक्त एकत्रित
87
previous post