Home Bollywood रजनीकांत ने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के कोविड रिलीफ फंड में किए 50 लाख रुपए डोनेट-

रजनीकांत ने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के कोविड रिलीफ फंड में किए 50 लाख रुपए डोनेट-

by marmikdhara
0 comment

कोरोना की दूसरी लहर से पूरा देश प्रभावित है। इस बीच कई सेलिब्रिटीज जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए। इसी कड़ी में सुपरस्टार रजनीकांत ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। सोमवार को उन्होंने कोरोना की इस लड़ाई में तमिलनाडु मुख्यमंत्री कोविड रिलीफ फंड में 50 लाख रुपए डोनेट किए। रजनीकांत ने इस सहायता राशि का चेक मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात कर खुद उन्हें दिया। इस बात की जानकारी रजनीकांत के प्रवक्ता रियाज अहमद ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दी।
रियाज अहमद ने वीडियो शेयर कर लिखा “अगर तमिलनाडु के लोग सरकार द्वारा लगाए गए नियमों और विनियमों का पालन करते हैं, तो ही कोरोना को हराया जा सकता है। सुपरस्टार रजनीकांत में आज मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात की और कोविड रिलीफ फंड में 50 लाख रुपए दान दिए हैं।” बता दें कि रजनीकांत द्वारा दान दी गई इस राशि को कोरोना मरीजों की सहायता के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
बता दें कि रजनीकांत से पहले 14 मई को उनकी बेटी सौंदर्या रजनीकांत और उनके पति विशागन, ससुर वनंगमुडी और भाभी ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए सीएम राहत कोष में 1 करोड़ से अधिक का दान भी दिया था।

अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)

You may also like

Leave a Comment

True Facts News is renowned news Paper publisher in Jaipur, Rajasthan

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by TrueFactsNews