महामारी के चलते टली रणबीर की शादी पर रणबीर बोले, महामारी ना आती तो हमारी शादी हो गई होती।
रणबीर कपूर की माने तो कोरोना महामारी ना आती तो उनकी शादी हो गई होती। उन्होंने यह खुलासा पत्रकार राजीव मसंद को दिए इंटरव्यू में किया। रिपोर्ट्स की मानें तो यह पहला मौका था जब रणबीर ने आलिया भट्ट को अपनी गर्लफ्रेंड बताया। उन्होंने कहा “आप जानते हैं कि मेरी गर्लफ्रेंड आलिया ओवर अचीवर है। उसने गिटार से लेकर स्क्रीन राइटिंग तक संभवत हर ऑनलाइन क्लास ली है। उसके सामने मैं खुद को अंडर अचीवर महसूस करता हूं।”
शादी को लेकर रणबीर ने कहा “मुझे लगता है कि अगर महामारी ने हमारी जिंदगी पर हमला नहीं किया होता तो यह शादी हो गई होती। लेकिन मैं कुछ भी कहकर इसे बदकिस्मती नहीं बताना चाहता। मैं जल्द ही अपनी जिंदगी के इस लक्ष्य को प्राप्त कर लूंगा।”
ऋषि कपूर को याद कर हुए इमोशनल-
इंटरव्यू में रणबीर पिता ऋषि कपूर के साथ बिताए पिछले 2 सालों को याद कर इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा उनकी मौत से पहले बीते 2 साल में मैंने उनके साथ काफी समय बिताया। उनके साथ होटल से हॉस्पिटल जाना, जहां उनकी कीमोथेरेपी हो रही थी। चुपचाप चलना और उनके आसपास रहना। यह सब बहुत तेजी से हुआ है, लेकिन मुझे नहीं पता कि मेरे पास वो शब्द भी है, जिनके जरिए में बता सकूं कि उन्होंने मेरी जिंदगी पर क्या प्रभाव छोड़ा है। लेकिन मैं यह जानता हूं कि मेरी जिंदगी पर उनका बहुत प्रभाव है।”
रणबीर ने आगे कहा कि 2020 उनके लिए बहुत मुश्किल साल रहा है। इस साल में उन्होंने अपने पिता को खो दिया और इस बात से वे इतने आहत है कि अभी भी उस सदमे से उबर नहीं पाए हैं। वह अभी इस से जूझ रहे हैं। 30 अप्रैल को कैंसर से ऋषि कपूर का निधन हो गया था।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)