बॉलीवुड में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में रणबीर कपूर, परेश रावल, बप्पी लहरी के बाद अब आलिया भट्ट भी कोरोना संक्रमित हो गई है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी खुद आलिया भट्ट ने दी। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा “मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं तुरंत खुद को आइसोलेट कर लिया है। और अब होम क्वॉरेंटाइन रहूंगी।”
आलिया भट्ट ने अपने पोस्ट में लिखा “मैं अपने डॉक्टर की सलाह के मुताबिक सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं। आप सब से मिल रहे प्यार और स्पोर्ट के लिए आभारी हूं। प्लीज सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें।” रणबीर कपूर और अपनी आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के डायरेक्टर के कोविड पाॅजिटिव आने के बाद 11 मार्च को आलिया भट्ट ने भी कोविड-19 टेस्ट कराया था। हालांकि उस समय उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। बावजूद इसके उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था।
आलिया भट्ट ने बताया कि वे जल्द ही गंगूबाई काठियावाड़ी की रूकी हुई शूटिंग फिर शुरू करेंगी। वे पिछले दिनों ही कोविड से रिकवर हुए संजय लीला भंसाली के सेट पर लौटने का इंतजार कर रही है। रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ आने वाली फिल्म “ब्रह्मास्त्र” लगभग कंप्लीट हो चुकी है। वे तेलुगु फिल्म “RRR” में भी अहम भूमिका निभा रही है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)