राजधानी जयपुर में कोरोना के केसों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए जिला प्रशासन ने फिर से बड़े स्तर पर सैनिटाइजेशन का काम शुरू करवा दिया है। शहर में 500 से ज्यादा माइक्रो कंटेनमेंट जोन बन गए हैं। जहां संक्रमण को खत्म करने के लिए सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है। पिछले साल की तरह इस बार भी घरों पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से विशेष केमिकल का छिड़काव हो रहा है।
नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर की टीमें सरकारी दफ्तरों से लेकर कोविड मरीजों के घरों और कंटेनमेंट जोन में हैंड सैनिटाइजर मशीनों और फायर ब्रिगेड के जरिए कोरोना के खात्मे में जुट गई है। नगर निगम सूत्रों के मुताबिक दोनों नगर निगम में करीब 40 टीमें 100 हैंड सेनीटाइजर मशीनों के साथ काम में जुटी है। 18 दमकल की सहायता से सोडियम हाइपोक्लोराइट मिश्रित घोल का छिड़काव कराया जा रहा है।
हालांकि पिछली बार की तरह इस बार सड़कों को सेनेटाइज नहीं किया जा रहा है। पिछली बार सड़कों और कंटेनमेंट जोन के अंदर बाहर जाने वाली गाड़ियों को सेनेटाइज करने का काम किया जाता था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा। अब तक जिन इलाकों में कोरोना मरीज निकल रहे हैं और जहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। वहीं यह काम करवाया जा रहा है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)