जयपुर, नई पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के कई हिस्सों में बूंदाबांदी व बारिश का क्रम अभी जारी रहने का अनुमान है। राज्य में बीते 24 घंटे में कई जगह 1 से 3 सेंटीमीटर बारिश हुई है। पश्चिम बच्चों के कारण हरियाणा व उसके आसपास के क्षेत्र में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। जिसके प्रभाव से बारिश होने की संभावना है।
हवाओं की गति तेज रहने की संभावना जताई गई है।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण शनिवार व रविवार को कई क्षेत्रों में हवाओं की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार रह सकती है। इसके प्रभाव से शनिवार व रविवार को बीकानेर, चूरू, नागौर व हनुमानगढ़ जिलों में आंधी के साथ अचानक 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने व बारिश होने की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ जयपुर, कोटा, भरतपुर ,उदयपुर, अजमेर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर आगामी तीन-चार दिन दोपहर के बाद आंधी के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
कई क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
विगत 24 घंटे में राज्य में कहीं-कहीं धूल भरी आंधी व हल्की बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान उदयपुर, राजसमंद व चित्तौड़गढ़ में अनेक जगह 1 से 3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है जबकि सबसे अधिक तापमान बीकानेर में 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार दोपहर से ही बादल छाए हुए हैं।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)