जयपुर, राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में संविदा पर मेडिकल कर्मियों की भर्ती के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आया है। घोटाला सामने आने के बाद सरकारी अस्पतालों में हड़कंप मच गया। एसीबी ने अलवर, जोधपुर और अजमेर में तीनों जगहों पर छापेमारी कर ईएसआई अस्पताल मेडिकल कॉलेज अलवर में नर्सिंग कर्मी संविदा पर लगाने के नाम पर रिश्वतखोरी के पूरे खेल का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गुजरात की एमजे सोलंकी कंपनी के सुपरवाइजर सहित 4 दलालों को पकड़ा गया।
एसीबी ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात की एमजे सोलंकी कंपनी के सुपरवाइजर सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों में महिपाल भरत पूनिया समेत एक अन्य है। चौथा पकड़ा गया आरोपी भी एमजे सोलंकी कंपनी का कर्मचारी बताया जा रहा है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी 9हजार से लेकर ₹2लाख तक रुपए लेकर सरकारी अस्पतालों में संविदा कर्मियों की भर्तियां की जा रही थी। यह भर्ती गुजरात की कंपनी एम जे सोलंकी फर्म के जरिए की जा रही थी।
अलवर सांसद बालक नाथ के पीए कुलदीप यादव का नाम सामने आया है।
सूत्रों के अनुसार इस भर्ती में रिश्वत के नाम पर बेरोजगारों से बड़े धड़ल्ले से पैसों की वसूली की जा रही थी। चौंकाने वाली बात यह है कि इस भर्ती घोटाले में अलवर के सांसद बालक नाथ के पीए का नाम भी सामने आया है। सांसद बालक नाथ का पीए कुलदीप सिंह यादव भर्ती के नाम पर ₹5लाख की रिश्वत ले रहा था। एसीबी को सबसे पहले इसकी जानकारी अलवर से मिली थी। अलवर की सूचना के बाद एसीबी ने अजमेर और जोधपुर में भी छापा मारा है। एसीबी की टीम सुबह 4:00 बजे तक इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देती रही। एसीबी की टीम सांसद की भूमिका की जांच कर रही है। पूछताछ में मालूम हुआ है गुजरात की यह कंपनी अब तक करीब 100 कर्मचारियों की भर्ती का चुकी हैं।
एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया पूछताछ अभी जारी है।
एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया एसीबी की टीम सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में मेडिकल कमेटी से जुड़े लोगों के मिलीभगत के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
अलवर सांसद बालक नाथ ने दिया बयान।
नर्सिंग कर्मी भर्ती घोटाले में पीए कुलदीप सिंह यादव का नाम आने पर अलवर सांसद बालक नाथ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके पास लोगों की सिफारिश आती थी, जिसे भी कंपनी को व ईएसआईसी वालों को भेज देते थे। पैसों के लेनदेन से उनका कोई संबंध नहीं है। कुलदीप यादव का नाम आया है उसका भी पैसों से कोई लेना देना नहीं है। इस तरीके से अलवर सांसद बालक नाथ ने बालक सभी आरोपों को खारिज किया।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)