सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल के तीन हजार 3578 पदों पर भर्तियां निकाली हैं।
योग्यता
भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास होना जरूरी है तथा CET(12वीं) भी होना अनिवार्य है
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 40 साल होनी चाहिए। वहीं रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है।
ऐसे करे अप्लाई
इसके लिए 12वीं पास अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर 7 अगस्त से 27 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 28 से 30 अगस्त तक अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में गलती सुधारने का मौका दिया जाएगा। इसमें प्रदेशभर में कांस्टेबल सामान्य, कांस्टेबल चालक, कांस्टेबल बैंड, कांस्टेबल माउंटेड, कांस्टेबल श्वान दल और कांस्टेबल पुलिस दूरसंचार के पदों को भरा जाएगा।