राजस्थान में राजकीय अवकाश के कैलेंडर में एक और छुट्टी जुड़ गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 11 अप्रैल को महात्मा ज्योति राव फुले जयंती पर सरकारी छुट्टी घोषित कर दी है। अभी तक फुले जयंती पर ऐच्छिक अवकाश दिया जाता था, लेकिन अब हर साल 11 अप्रैल को फुले जयंती पर सरकारी छुट्टी रहेगी। सरकारी छुट्टी घोषित होने से अब फुले जयंती पर सरकारी दफ्तरों और स्कूल कॉलेजों में भी छुट्टी रहेगी। इससे पहले राजस्थान सरकार ने 28 जनवरी को भगवान देवनारायण जयंती के ऐच्छिक अवकाश को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था। अब राजस्थान में सार्वजनिक अवकाश की सूची संख्या 30 हो गई है।
पिछले दिनों महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड टीम राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार सैनी, नागौर परबतसर से लोकेश मालाकार सहित अन्य विभिन्न सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने सामाजिक अवकाश घोषित करने संबंधित मांग की थी। इसी विचार पर आज प्रस्ताव पारित कर सीएम अशोक गहलोत द्वारा मंजूरी दे दी गई है।
महात्मा ज्योतिराव फुले ने देश में समाज को सशक्त बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने देश में छुआछूत को खत्म करने, समाज की कुरीतियों से उसे मुक्त कराने, बालिकाओं और दलितों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया। उन्होंने किसान और मजदूरों के हकों के लिए भी कई संगठित प्रयास किए थे।
राजस्थान में अब होंगे हर साल 30 राजकीय अवकाश
209
previous post