राजस्थान में कोरोना एक भयंकर विकराल रूप लेता जा रहा है। रविवार को बीते 24 घंटों के अंदर रिकॉर्ड 5105 नए संक्रमित केस मिले है। संक्रमण दर राज्य में 8 दिन में 3 से बढ़कर 9 पहुंच गई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा केस उदयपुर, जयपुर और जोधपुर में है। रविवार को सबसे ज्यादा कोरोना केस 864 उदयपुर में मिले, जो अब तक राजस्थान में किसी भी जिले में 1 दिन में मिले केसो में सबसे बड़ा आंकड़ा है।
कोरोना के बेकाबू होने को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत जल्द ही सख्त पाबंदियां लागू करेगें। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके संकेत दिए हैं। रविवार को एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि “लॉकडाउन से रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाता है। इसलिए लॉकडाउन नहीं लगाएंगे, लेकिन और सख्त कदम उठाएंगे।” माना जा रहा है कि राज्य सरकार आज सोमवार को फिर से नई गाइडलाइन जारी कर सकती है। इसमें शादी समारोह में अतिथियों की संख्या को और कम करने, कोचिंग सेंटर्स को कुछ समय के लिए बंद करने, हटवाड़ा या सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने जैसे सख्त निर्णय लिए जा सकते हैं। इसके अलावा कुछ नए जिलों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा सकता है।
उदयपुर कलेक्टर चेतन देवड़ा ने सोमवार से जिले के सभी धार्मिक स्थलों को 10 दिन के लिए बंद करने की घोषणा की है। इससे पहले राज्य सरकार ने उदयपुर में नाइट कर्फ्यू शाम 6बजे से सुबह 6 बजे तक लगाने का निर्णय लिया था। धर्मस्थल बंद होने से आगामी दिनों में नवरात्रि, गणगौर, रमजान सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में भीड़ एक जगह नहीं जुड़ सकेंगी। उदयपुर का ईएसआई अस्पताल जो डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल है। वहां पर लगभग सभी बैड फुल हो चुके हैं। उदयपुर में इसी माह के अंदर 3747 नए केस आ चुके हैं। जबकि 11 दिनों में 17 लोग इस बीमारी से अपनी जान गवा चुके हैं।
बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमितों के तेजी से बढ़ने के कारण अस्पतालों की स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई है। इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि केस बढ़ने के साथ-साथ एक्टिव मरीजों का ड्राफ्ट भी तेजी से ऊपर जा रहा है। राज्य में रिकवरी रेट भी गिरकर 90% पर पहुंच गया है।
साथ ही जोधपुर में भी बड़ी संख्या में संक्रमित केसो को आता देख राजस्थान हाईकोर्ट व अधीनस्थ कोर्ट में 15 से 30 अप्रैल तक अधिकांश मामलों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी। हालांकि कुछेक मामलों में शारीरिक उपस्थिति के साथ कामकाज जारी रहेगा।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)