जयपुर, पिछले साल अप्रैल में कुल कोरोना पॉजिटिव थे। उससे दुगने केवल 4 दिनों में ही हो गए हैं। इस स्थिति को देखते हुए गहलोत सरकार ने रविवार को कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। राजस्थान में सोमवार से जिम सिनेमाघर स्विमिंग पूल को 19 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। राजस्थान में कोरोना बेकाबू हो चुका है। यदि स्थिति को संभाला नहीं गया तो यह भयावह हो सकता है। अप्रैल के 4 दिन ही हुए हैं कि राज्य में 6176 नए मरीज मिल चुके हैं। पिछले साल अप्रैल में पूरे महीने में कुल केस 2584 थे। ऐसा कहा जा रहा है दूसरी लहर में कोरोना के केस पहली की तुलना में 2 से 3 गुना तेजी से बढ़ रहे हैं।
पिछले 24 घंटे में राज्य में 1729 नए केस मिले हैं। 2 मरीजों की मौत भी हुई है। कोरोना की बढ़ती स्पीड से डरी सरकार ने रविवार आज से सख्ती और बढ़ाते हुए नई गाइडलाइन जारी की है। इसमें कक्षा 6 से 9 तक की रेगुलर क्लास पर रोक लगा दी है। जिम, सिनेमाघर, स्विमिंग पूल, भी 19 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं।
शादी समारोह में ज्यादा से ज्यादा 100 मेहमानों और सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन और शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जो इंडोर हॉल में होंगे उनमें भी अधिकतम 100 से ज्यादा व्यक्तियों के आने पर रोक लगा दी है।
राजस्थान राज्य के 5 शहरों में 55 % से ज्यादा केस
राजस्थान राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना केस जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा ,डूंगरपुर में है। अप्रैल महीने के शुरुआती 4 दिनों में इन शहरों में कुल 3421 नए केस मिले हैं। जो अप्रैल में अब तक मिले कुल केसो का 55 % से भी ज्यादा है। राजस्थान के 33 जिलों में से सबसे ज्यादा केस जयपुर में 1055 मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर में कोटा, तीसरे नंबर पर जोधपुर, उदयपुर और डूंगरपुर का नंबर आता है।
राजस्थान राज्य में मौत के आंकड़े भी बढ़ने लगे हैं।
राजस्थान राज्य में फरवरी, मार्च की तुलना में इस माह मौत के केस भी अब बढ़ने लगे हैं। 4 दिनों में रोज औसतन 2 मरीजों की मौत हो रही है। पिछले दिनों जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डॉक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी, तब डॉक्टर ने भी कहा था कि जिस तेजी से संक्रमण फैल रहा है ,आने वाले दिनों में मौतें भी बढ़ सकती हैं।
1.29 से बढ़कर 3.71% तक पहुंचा पोजिटिविटी रेट राजस्थान में कोरोना का संक्रमण किस कदर बड़ा यह मार्च के साप्ताहिक आंकड़ों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। मार्च के पहले सप्ताह में पॉजिटिविटी रेट 1.29%था, जो 27 मार्च से 2 अप्रैल के बीच बढ़कर 3.71% तक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा संक्रमित भी इसी सप्ताह आए थे।
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)