राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए प्रदेश के हेल्थ डिपार्टमेंट में फार्मासिस्ट के पदों पर वैकेंसी निकाली है। प्रदेश भर में कुल 2859 पदों पर फार्मासिस्ट की भर्ती की जाएगी। इसके लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार डिपार्टमेंट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर 4 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
वेतनमान-
चयनित हुए उम्मीदवारों को हर महीने पे मैट्रिक्स लेवल 10 के आधार पर 36800 रूपए से लेकर 54200 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।
एज लिमिट-
राजस्थान फार्मासिस्ट के पदों पर 18 से 40 साल तक की उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों का चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद कैंडिडेट को मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।
क्वालिफिकेशन-
2859 पदों पर फार्मासिस्ट की भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास डिप्लोमा इन फार्मेसी कोर्स की डिग्री या फिर फार्मेसी में बैचलर डिग्री होना आवश्यक है।