राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल की मांग को लेकर पिछले 5 दिनों तक दिल्ली में डटे रहे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मंगलवार शाम जयपुर लौटे। पायलट के लौटने के बाद उनके आवास पर समर्थकों की हलचल शुरू हो गई है। खास बात पूर्व कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा की पायलट से मुलाकात रही। मुद्दतों बाद रमेश मीणा पायलट से मिलने आवास पहुंचे।
मीणा का नाम पायलट का कट्टर समर्थक में लिया जाता है। लेकिन लंबे अरसे से दोनों की मुलाकात की कोई सूचना नहीं थी। मंगलवार को अन्य समर्थकों के साथ रमेश मीणा पायलट के आवास पर नजर आए। उनके अलावा विधायक रामनिवास गावड़िया, वेद प्रकाश सोलंकी, इंद्रराज गुर्जर व राकेश पारीक भी पायलट से मिले। दीपेंद्र सिंह शेखावत के पुत्र बालेंदु सिंह सहित अन्य नेता भी पायलट से मिलने पहुंचे।
पायलट ने दिल्ली में प्रियंका गांधी सहित कई नेताओं से की मुलाकात-
पायलट ने दिल्ली में राजस्थान प्रभारी अजय माकन व कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी सहित कई नेताओं से मुलाकात की। इधर जयपुर में अजय माकन से नहीं मिल सके नेताओं ने दिल्ली का रुख कर लिया है। पूर्व मंत्री दुरु मियां माकन से मिलने मंगलवार को दिल्ली पहुंचे। माकन जब जयपुर में विधायकों की रायशुमारी कर रहे थे, तब दुरू मिंया उनसे मिलने के लिए विधानसभा पहुंचे थे। लेकिन माकन उन्हें मिलने का समय नहीं दे सके।
इसके बाद उन्हें दिल्ली आकर अपनी बात रखने के लिए कहा गया-
पिछले 11 दिन से राज्य में सियासी मुलाकातों का दौर जारी है। 24 जुलाई को कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी अजय माकन सीएम गहलोत से मिले। 28 और 29 जुलाई को माकन ने विधायकों से मंत्रियों के बारे में फीडबैक भी लिया। उसके बाद हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा और मंगलवार को कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार सीएम गहलोत से मिले। इन मुलाकातों के अलग-अलग सियासी मायने ने निकाले जा रहे हैं।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)