राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर शनिवार रात विवाद के बाद अब यहां एबीवीपी और एनएसयूआई दोनों संगठनों ने धरना शुरू कर दिया है। एबीवीपी का 7 दिन से विभिन्न मांगों के संबंध में धरना चल रहा था। शनिवार रात एनएसयूआई के कार्यकर्ता यहां आए और फिर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद सोमवार को दोनों संगठन आंदोलन पर बैठ गए।
NSUI की ओर से ABVP छात्रों पर किए गए हमले के विरोध में धरने पर बैठे विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने VC को भी प्रवेश नहीं करने दिया। पुलिस ने इस संबंध में छात्रों से खासी मशक्कत की। छात्र भी पुलिस से उलझते रहे। बाद में बड़ी मुश्किल से वीसी को प्रवेश कराया जा सका।
असल में एबीवीपी के कार्यकर्ता राजस्थान यूनिवर्सिटी के गेट पर प्रमोटी छात्रों को 5 फीसदी बोनस अंक, पीजी में सीट बढ़ाने और नॉन कॉलेजिएट छात्रों के विमर्श शुल्क न लेने की मांगों को लेकर 7 दिन से धरने पर बैठे हैं। देर रात धरना दे रहे छात्रों पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने लाठियों से हमला कर दिया था। इसके बाद दोनों संगठन एक दूसरे पर हमला करते रहे। सोमवार को एनएसयूआई ने यहां सद्बुद्धि यज्ञ भी कर दिया। अभी मौके पर खासा तनाव है और भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। इस विवाद में कई कार्यकर्ताओं को चोटे आई है। पुलिस ने एबीवीपी की शिकायत पर एनएसयूआई के तीन और दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)