भरतपुर, राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात विभाग के कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद का भरतपुर आगमन पर साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अल्पसंख्यक संघ के सदस्य एडवोकेट अभिषेक जैन ने बताया कि मंगलवार को अल्पसंख्यक कर्मचारी संघ के महासचिव रिजवान खान के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात विभाग की कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया गया। इस अवसर पर रिजवान खान ने सरकार द्वारा वर्ष 2013-14 में संभाग मुख्यालय पर अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए स्वीकृत छात्रावास का काम अभी तक शुरु ना होने पर ज्ञापन दिया। जिस पर अल्पसंख्यक मामला विभाग की कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने जल्द से जल्द काम शुरू करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर विशिष्ट लोक अभियोजक तरुण जैन, नदीम खान, तालिब खान, रियाज खान, त्रिलोक जैन, मनोज जांगिड़, सुरेंद्र मैथिलीशरण, हरीश एवं नगर निगम में पार्षद शैलेश पाराशर आदि सदस्य मौजूद रहे।