राम मंदिर निर्माण के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा देशभर से धन संग्रह किया जा रहा है। वहीं अब राम मंदिर आंदोलन से जुड़े अशोक सिंघल जी के परिवार ने मंदिर निर्माण के लिए अभी तक की सबसे बड़ी राशि दान की है। विश्व हिंदू परिषद के दिवंगत नेता अशोक सिंघल के भाई अरविंद सिंघल ने उदयपुर में मंदिर निर्माण के लिए निधि संकलनकर्ता पारस सिंघवी को चेक द्वारा 11 करोड़ रुपए की धनराशि दी है। इसी दौरान RSS क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख श्रीवर्धन, चित्तौड़ प्रांत प्रचारक विजय आनंद, विभाग संघचालक हेमेंद्र श्रीमाली, महानगर संघचालक गोविंद अग्रवाल भी मौजूद रहे।
उदयपुर के प्रमुख निधि संकलनकर्ता पारस सिंघवी ने बताया कि सिंघल परिवार द्वारा दो बार में राम मंदिर निर्माण के लिए राशि सौंपी गई है। इसमें पहली बार में 5 करोड रुपए का चेक दिया गया था। वहीं बुधवार को परिवार द्वारा एक बार फिर 6 करोड की राशि चेक के माध्यम से सौंपी गई। सिंघवी ने बताया कि राजस्थान में सिंगल परिवार द्वारा मंदिर निर्माण के लिए दी गई राशि अब तक की सबसे अधिक राशि है। इससे पहले उदयपुर के सिंघल परिवार के सदस्य सुनील सिंघल पीएम नरेंद्र मोदी के साथ राम मंदिर भूमि पूजन में भी शामिल हुए थे।
अरविंद सिंघल ने कहा कि राम मंदिर निर्माण का सपना काफी पुराना था, जो अब पूरा होने जा रहा है। ऐसे में मंदिर निर्माण की भव्यता में किसी तरह की कमी ना रहे, इस बात को ध्यान में रखते हुए सिंगल परिवार द्वारा यह राशि सौंपी गई है। अरविंद सिंघल ने बताया कि उनके बड़े भाई अशोक सिंघल लंबे समय तक राम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष कर रहे थे। लेकिन उनके जीते जी मंदिर निर्माण का उनका सपना पूरा नहीं हो सका। ऐसे में अपने बड़े भाई के सपने को पूरा होता देख मुझे काफी खुशी हो रही है। राजस्थान में अरविंद सिंघल ने राम मंदिर निर्माण के लिए अब तक की सबसे ज्यादा राशि सौंपी है।
बता दें कि अरविंद सिंघल वॉलकैन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वह वाॅलकैन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड माइनिंग के क्षेत्र के साथ ही बिजली के मीटर और उपकरण बनाने का काम करती है। जो भारत समेत कई दूसरे देशों में भी सप्लाई किए जाते हैं।
राम मंदिर निर्माण कार्य के लिए VHP के दिवंगत नेता अशोक सिंघल के भाई ने दी अभी तक की सबसे बड़ी दान राशि –
146