रायपुर थाना क्षेत्र के सबलपुरा गांव में सोमवार देर रात को गांव में किराने की दुकान संचालित करने वाले एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी मिलने पर रायपुर थाना पुलिस सहित एएसपी तेजपाल सिंह, जैतारण सीईओ सुरेश कुमार भी मौके पर पहुंचे।
रिपोर्ट के मुताबिक सबलपुरा गांव में 35 वर्षीय नारायण देवासी नाम का एक युवक किराने की दुकान चलाता है। सोमवार देर रात करीब 2:30 बजे अज्ञात युवक ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी। मंगलवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस द्वारा अज्ञात हत्यारे की तलाश शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार मृतक गांव में किराने की दुकान चलाता है। सोमवार दिन में किराने का सामान उधार देने की बात को लेकर गांव के किसी युवक से उसकी तकरार हुई थी। सामान उधार नहीं देने पर युवक नाराज हो गया था। तथा देर रात को नारायण देवासी की किसी ने हत्या कर दी। किराने का समान नहीं देने से नाराज युवक ने तो यह काम नहीं किया, इस एंगल से पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
अज्ञात हमलावर ने किसी धारदार हथियार से मृतक का गला काटा जिससे उसकी मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि किराने का सामान लेने के बहाने देर रात को युवक पहुंचा होगा और जैसे ही नारायण ने दरवाजा खोला अज्ञात हमलावर ने उसका धारदार हथियार से गला काट दिया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दुकान से किराने का सामान भी गायब मिला है। हत्या, लूट के इरादे से आए बदमाशों ने की या रंजिश के चलते, इन दोनों एंगल से पुलिस जांच में जुटी है। इसके साथ ही हत्या में एक या एक से अधिक बदमाशों ने अंजाम दिया, इसको लेकर भी पुलिस जांच में जुटी है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)