नई दिल्ली, रिलायंस जियो ने ग्राहकों के लिए कई सस्ते रिचार्ज प्लान शुरू किए हैं। ग्राहक ग्राफ बढ़ाने के लिए फ्री सिम से लेकर लगभग सभी वर्गों के लिए सस्ते प्लान पेश करने तक जिओ ने देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनने के लिए काफी लंबा रास्ता तय किया है। सिर्फ 4 सालों में जिओ ने टेलीकॉम सेक्टर की बाकी सभी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए सबसे अधिक मार्केट हिस्सेदारी भी हासिल की है। इस कंपनी का ग्राहक आधार भी सबसे बड़ा है। कंपनी अपने इतने बड़े ग्राहक आधार को बनाए रखने और नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए-नए प्लान्स लेकर आती रहती है। इसी कड़ी में जिओ एक और नया प्लान लेकर आई है। इस प्लान के बारे में हम आपको जानकारी देते हैं।
जिओ ने जो प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है उसकी कीमत ₹444 है। यह प्लान डेटा का भरपूर इस्तेमाल करने के लिए बढ़िया रहेगा। क्योंकि ₹444 के प्रीपेड प्लान में आपको रोजाना 2GB डाटा मिलेगा। इतना ही नहीं डेली लिमिट पूरी होने पर आपको 64Kbps की स्पीड पर डाटा मिलता रहेगा और भी कई बेनिफिट है इस प्लान में।
जिओ ने अपना जो ₹444 वाला जो नया प्लान पेश किया है उसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट मिलेगा। यानी आप पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर जितनी चाहे कॉलिंग कर सकते हैं। जैसा कि आपको ज्ञात होगा 1 जनवरी से पहले जिओ अन्य नेटवर्को पर अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट नहीं देती थी। मगर 1 जनवरी से आईयूसी चार्ज खत्म हो गया है और जियो ने सभी नेटवर्को पर अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट देना शुरू कर दिया है।
जिओ के ₹444 वाले प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है। 56 दिनों तक आपको रोज 2GB डाटा मिलेगा। यानी यह प्लान कुल 112 जीबी हाई स्पीड डाटा के साथ आता है। रोज की लिमिट पूरी होने पर आपको 64Kbps की स्पीड पर डाटा मिलता रहेगा। एयरटेल का डेली 2 जीबी डाटा वाला प्लान ₹449 का है।
जीओ के ₹444 वाले प्लान में रोज 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के अलावा आपको रोज 56 दिनों तक 100 फ्री SMS भी मिलेंगे।इसके अलावा कंपनी इस प्लान में जियो ऐप्स का कंप्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है।
56 दिन वैलिडिटी और रोज 2GB डाटा बेनिफिट वाला जिओ का एक प्लान है। जिसकी कीमत ₹598 है। इस प्लान में बाकी सभी बेनिफिट ₹444 प्लान जैसे ही हैं। जिसमें 56 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज सो100 SMS , डेली 2 जीबी डाटा (इसके बाद 64 केबीपीएस की स्पीड पर डाटा)और जियो ऐप्स का कंप्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन शामिल है। मगर यह प्लान एक एक्स्ट्रा बेनिफिट के साथ आता है। इस प्लान में आपको 1 साल का डिज्नी+हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलता है और भी फ्री। इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा।
₹444 और ₹598 के अलावा जिओ की जिन प्लान्स में रोज 2GB डाटा मिलता है। उनमें 2599 रुपए, 2399 रुपए,₹599 और ₹249 वाले प्लान शामिल हैं। इन सभी प्लान की वैलिडिटी अलग-अलग है।
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)