राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ डीपी जारौली ने मंगलवार को कहा कि 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं और राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा तय समय पर ही होगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षार्थी अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें। जिन जिलों में कोरोना के केस ज्यादा है, केवल वही 12वीं क्लास के प्रैक्टिकल को स्थगित किया गया है। बाकी सभी परीक्षाएं तय समय पर होगी।
डॉ जारौली ने अभिभावकों और छात्रों से आग्रह किया है कि परीक्षाओं के संबंध में बोर्ड की वेबसाइट और रीट वेबसाइट पर अपलोड की गई सूचना को ही सही और अधिकृत माने। अफवाहों पर ध्यान ना दें। बता दें कि बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित टाइम टेबल के मुताबिक 6 मई से ही शुरू होगी। वही राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 20 जून को ही होगी।
रीट का आयोजन लेवल वन और लेवल 2 के लिए किया जा रहा है। और उसकी परीक्षा 20 जून को होगी। इसके लिए प्रदेश भर से रिकॉर्ड 16.40 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इससे पहले 25 अप्रैल को यह परीक्षा होनी थी। बोर्ड ने इसकी सभी तैयारियां भी कर ली थी। बाद में ईडब्ल्यूएस को आरक्षण देने के लिए परीक्षा तिथि को बढ़ाकर 20 जून कर दिया गया था।
साथ ही RBSE 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर चुका है। दोनों क्लास की परीक्षा 6 मई से शुरू होगी। दसवीं की परीक्षा 22 दिन यानी 27 मई तक चलेगी, वही 12वीं की परीक्षाएं 24 दिन यानी 29 मई तक चलेगी। सभी परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 बजे के टाइम पर होगी। इस बार दोनों बोर्ड की परीक्षाओं में करीब 21.50 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)