Home News लखनऊ में अखिलेश यादव और सीतापुर में प्रियंका गांधी को पुलिस ने लिया हिरासत में-

लखनऊ में अखिलेश यादव और सीतापुर में प्रियंका गांधी को पुलिस ने लिया हिरासत में-

by marmikdhara
0 comment

लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या 9 हो गई है। इसका असर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी देखने को मिला। यहां लखीमपुर जाने से रोकने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। अखिलेश ने कहा कि किसानों पर अंग्रेजों के शासन से भी ज्यादा जुल्म भाजपा सरकार कर रही है। उन्होंने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे और किसानों को दो-दो करोड रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की है। इसके बाद पुलिस ने अखिलेश यादव को हिरासत में ले लिया।

इधर लखीमपुर जाते समय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन्हें सीतापुर के गेस्ट हाउस में रखा गया है। यहां प्रियंका गांधी ने गेस्ट हाउस के कमरे में झाड़ू लगाकर विरोध जताया। उनका यह वीडियो वायरल भी हो रहा है।

लखनऊ में आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की गाड़ी जलाई-

इधर अखिलेश यादव के धरने से कुछ दूरी पर ही भीड़ ने पुलिस की जीप को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने विपक्ष के कई नेताओं को लखीमपुर खीरी पहुंचने से रोकने के लिए उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया है। इसमें बसपा महासचिव सतीश मिश्र, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, सलमान खुर्शीद, आराधना मिश्रा और शिवपाल यादव शामिल है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पुलिस हिरासत में ले चुकी है।

मंत्री अजय मिश्र के बेटे पर हत्या का केस-

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र समेत 14 लोगों पर हत्या, आपराधिक साजिश का केस दर्ज हुआ है। यह केस बहराइच के नानपारा के रहने वाले जगजीत सिंह की तहरीर पर तिकुनिया थाने में लिखा गया है। इधर मंत्री अजय मिश्र के ड्राइवर की तहरीर पर तिकुनिया थाने में ही अज्ञात किसानों पर हत्या, जानलेवा हमला, बलवा और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

राकेश टिकैत ने कहा- मंत्री की बर्खास्तगी तक शवों का अंतिम संस्कार नहीं होगा-

लखीमपुर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि जब तक मंत्री अजय मिश्र को बर्खास्त नहीं किया जाता, उनके बेटे की गिरफ्तारी नहीं होती है मृतक किसानों से शवों का अंतिम संस्कार नहीं होगा। इधर घटनास्थल पर किसान जुटने लगे हैं। यहां किसानों की संख्या 2000 हो गई है। इसे देखते हुए प्रशासन ने दंगा नियंत्रण की 3 गाड़ियां मंगवाई है।

उधर रविवार रात को मंत्री अजय मिश्रा ने कहा था कि घटनास्थल पर उनका बेटा मौजूद ही नहीं था। प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच घुसे कुछ शरारती तत्वों ने बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं और उनके काफिले की गाड़ी के ड्राइवर को पीट-पीट कर मार डाला।

लखीमपुर जिले में कल तक के लिए इंटरनेट हुआ बंद-

लखीमपुर में तनाव को देखते हुए प्रशासन ने मंगलवार तक के लिए जिले में इंटरनेट बंद कर दिया है। सोमवार को सिर्फ घटनास्थल के 20 किलोमीटर के दायरे में इंटरनेट बंद किया गया था। जिले में धारा 144 लगा दी गई है।

तीन कंपनी पीएसी के अलावा 3 जिलों से फोर्स पहुंची-

हिंसा के बाद लखीमपुर के तिकुनिया में तीन कंपनी पीएसी, हरदोई, बाराबंकी, लखनऊ ग्रामीण और लखीमपुर की फोर्स को तैनात किया गया है। कुल मिलाकर करीब 1000 जवान मौके पर मुस्तैद हैं। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत, अतिरिक्त आईपीएस अजय पाल शर्मा को लगाया गया है। अजय पाल लुधियाना के रहने वाले हैं। इसलिए डैमेज कंट्रोल के लिए उनको यहां भेजा गया है।

अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)

हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा) www.Marmikdhara.in.(Hindi)
 www.Marmikdhara.com(English)

You may also like

Leave a Comment

True Facts News is renowned news Paper publisher in Jaipur, Rajasthan

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by TrueFactsNews