लघु उद्योग भारती की महिला इकाई द्वारा पहली बार दो दिवसीय मेला महेश छात्रावास में लगाया गया
मेले का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करके हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जीएसटी काउंसिल के एडवाइजरी मेंबर ओमप्रकाश मित्तल , लघु उद्योग भारती की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं केंद्रीय एमएसएमई बोर्ड की मेंबर श्रीमती अंजू सिंह , सांसद सुभाष बहेडिया ,जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राहुल देव सिंह, बैंक ऑफ बड़ौदा , सिटी यूनियन बैंक के पदाधिकारी, अध्यक्ष विमला मुनोत सहित मंच पर उपस्थित थे। सभी अतिथियों का स्वागत लघु उद्योग भारती के सदस्यों ने किया। दो दिवसीय मेले में लगभग 75 स्टॉलें लगाई गयी । सभी अतिथियों ने महिला इकाई की प्रशंसा करी। मेला प्रभारी पल्लवी लड्डा ने लघु उद्योग भारती महिला कई ने इकाई ने पहली बार दो दिवसीय मेला लगाया है। 75 से अधिक स्टॉल लगाई गई । मेले का मुख्य आकर्षण डूंगरपुर के मिट्टी से बना बिना बिजली से चलने वाला फ्रीज , पानी की बोतल एवं री यूजेबल रसोई के बर्तन आकर्षण का केंद्र रहा।
अजमेर के ऑर्गेनिक मसाले, निंबाहेड़ा की प्रसिद्ध चटनी की स्टाल, ज्वेलरी में रीयल डायमंड, सिल्वर, थेवा ज्वेलरी, गरबा एवं इमिटेशन ज्वेलरी, डिजायनर साड़ी, कुर्ती, क्रोकरी, होम डेकोर, हैंडीक्राफ्ट,गिफ्ट आइटम,बच्चो के लिए खिलोने एवम फूड स्टॉल लगी। लघु उद्योग भारती की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं केंद्रीय एमएसएमई बोर्ड की मेंबर श्रीमती अंजू सिंह ने बताया कि महिलाओं द्वारा लगाई गई मेले का खूब खूब प्रशंसा की।
एग्जीबिशन की विजिट के दौरान बहुत शानदार वैरायटी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि एक बार इस मेले की विजिट जरूर करें भीलवाड़ावासी।उद्यमिता में लघु उद्योग भारती की सदस्य पल्लवी लड्ढा ने लगातार चार बार बार जीतकर लघु उद्योग भारती का नाम बढ़ाया है इसी प्रकार आगे भी नाम बढ़ाते रहें खुशी जाहिर की थी। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश संयुक्त सचिव
राजकुमार मेलाना ,
जिला समन्वयक संजीव चिरानिया , प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अजय मूंदड़ा , गिरीश अग्रवाल सचिव ग्रोथ सेंटर ,भीलवाड़ा इकाई कोषाध्यक्ष कमलेश जैन ,
ग्रोथ सेंटर उपाध्यक्ष
सुमित जागेटिया , चंदा मूंदड़ा सचिव ,शिखा अग्रवाल मंच संचालन खुशबू सोनी मंच संचालन ने किया।
लघु उद्योग भारती की महिला इकाई द्वारा पहली बार दो दिवसीय मेला हुआ शुभारंभ
39