नाइस क्रिकेट क्लब के सदस्य अभिषेक जैन एडवोकेट ने बताया की।आज दिनांक 2/4/2021 को नाइस क्रिकेट क्लब द्वारा भरतपुर के लोकप्रिय विधायक एवं राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री माननीय डॉ सुभाष गर्ग जी का जामा मस्जिद बाजार में पधारने पर स्वागत और सम्मान किया गया। इस मौके पर नाइस क्रिकेट क्लब के माननीय संरक्षक श्री मोहन लाल और माननीय अध्यक्ष सुनील गोयल द्वारा डॉ सुभाष गर्ग को साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया। माननीय टीम कोच राकेश अग्रवाल जी ने गर्ग जी के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और टीम नाइस के लिए सम्पूर्ण सहयोग की मांग की। इस समारोह में टीम नाइस के सदस्य रवि, महेश, रवि, अभिषेक जैन एडवोकेट, त्रिलोक, भारत, पुनीत, अविनाश, दीपक ने मंत्री जी को तस्वीर भेंट की । इस अवसर पर नाइस क्रिकेट क्लब के सदस्य शिशुपाल, नीरज, गौरव, मोहित, योगेश, वंश,गुल्लू, आशु, कृष्णा, सौरभ, मोनू एवं तरुण जैन विशिष्ट लोक अभियोजक राजस्थान सरकार आदि उपस्थित थे।
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)