जानवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा स्टारर फिल्म रही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करने में कामयाब रही। हार्दिक मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 3.06 करोड रुपए का कलेक्शन किया, जो लॉकडाउन के बाद रिलीज हुई अब तक की बॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले सबसे ज्यादा है। सिनेमाघर संचालकों को उम्मीद है कि यह फिल्म भी वीकेडं तक बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी।
ट्रेड एनालिस्ट अजय राठी का कहना है कि नॉर्थ इंडिया और टायर 2 शहरों से कलेक्शन ज्यादा आया है। ओपनिंग डे की शाम और रात वाले शोज में दर्शकों की आमद काफी बड़ी थी। सुबह के मुकाबले दोपहर और शाम वाले शोज में 200 फीसदी तक जंप दर्ज हुआ था।
ट्रेड एक्सपर्ट का कहना है कि बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने से पहले ही फिल्म के डिजिटल राइट्स 45 करोड में बिक गए थे। सैटेलाइट राइट्स 25 और म्यूजिक राइट 20 मे गए हैं। फिल्म की लागत महज 30 करोड़ है। ऐसे में फिल्म पहले से ही 60 करोड़ के फायदे में हैं।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)